logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72,825 प्राथमिक शिक्षकों की सूची आज जारी : यूपी में अब कुछ कम होगी शिक्षकों की कमी- in UP Will Get The Lot Of Teacher

72,825 प्राथमिक शिक्षकों की सूची आज जारी : यूपी में अब कुछ कम होगी शिक्षकों की कमी-
in UP Will Get The Lot Of Teacher

Thu, 28 Aug 2014 10:07 PM (IST)

लखनऊ। अदालती विवाद के बाद चयनित 72825 प्राथमिक सहायक शिक्षकों की सूची आज जारी हो गई। इनकी नियुक्ति से प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों की कमी आंशिक रूप से दूर होगी। उनको प्रशिक्षण अवधि में 7300 रुपये मानदेय मिलेगा जबकि शुरुआती वेतन लगभग 28 हजार रुपये होगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) नियमावली 1981 के तहत इन शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। चयन प्रक्रिया के बाद पहले छह महीने तक प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति किए जाने पर मूल वेतन हासिल होगा। चयनित शिक्षकों का वेतनमान- 9200 से 34800 और वेतन-2 ग्रेड पे 4200 रुपये होगा। मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण का क्रम तय किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में 1.60 लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। प्राथमिक स्कूलों में तीन लाख, 86 हजार, 726 और उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक लाख 58 हजार पद स्वीकृत हैं लेकिन मौजूदा समय मात्र दो लाख, 86 हजार, 787 शिक्षक कार्यरत हैं और दो लाख, 57 हजार 939 पद रिक्त हैं।

             साभार : जागरण

Post a Comment

0 Comments