logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72,825 शिक्षक भर्ती : प्रशिक्षु शिक्षक के एक पद के लिए 95 दावेदार-

72,825 शिक्षक भर्ती : प्रशिक्षु शिक्षक के एक पद के लिए 95 दावेदार-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह में दावेदारों की संख्या इतनी है कि विभाग को मेरिट बनाने में पसीने छूट रहे हैं। प्रशिक्षु शिक्षक के 72,825 पद के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक पद के लिए 95 दावेदार हैं। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक बनने में वही सफल हो पाएगा जिसके पास टीईटी में सर्वाधिक अंक होगा। इसलिए शिक्षक बनने के लिए पहली मेरिट काफी अधिक होने का अनुमान है।

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नवंबर 2011 से शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब यह भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 29 से 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी कर चुका है।
      
     साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments