logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से 31 तक : जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट : पहले चरण में तीन दिन चलेगी काउंसलिंग जो आठ से दस चक्रों मे होगी-

72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से 31 तक : जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट : पहले चरण में तीन दिन चलेगी काउंसलिंग जो आठ से दस चक्रों मे होगी-

१-कल तक जारी हो सकती मेरिट सूची तीन दिन चलेगी काउंसलिंग
२-मेरिट जारी होते ही जिलेवार जारी होगा कटआफ
३-रिक्त पदों के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा
४-सिर्फ टीईटी 2011 के आधार पर होगी भर्ती
५-महिला पुरूष और विज्ञान व कला वर्ग के लिए 50-50 फिसदी सीटें आरक्षित
६-शिक्षामित्रों के लिए 10 फिसदी पद आरक्षित

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होगी। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। पहले चरण के बाद बचे हुए पदों के लिए फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर की जानी है। इसके लिए करीब 68 लाख आवेदन आए हैं। मेरिट नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) तैयार करेगा। इसी मेरिट के आधार पर डायट प्राचार्य काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को काउंसलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

साभार : अमरउजाला व हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments