logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी के 34 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की देश भर के शिक्षकों की सूची-

यूपी के 34 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की देश भर के शिक्षकों की सूची-

> मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की देश भर के शिक्षकों की सूची

लखनऊ। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2013 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। एमएचआरडी की वेबसाइट पर जारी सूची में उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व केंद्रीय विद्यालय मिलाकर कुल 34 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। इस बार लखनऊ से केंद्रीय विद्यालय कैंट की प्राइमरी टीचर अंजू अरोड़ा का नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह सभी पुररस्कार 5 सितंबर-2014 को दिल्ली में दिए जाने की तैयारी है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

माध्यमिक विद्यालयों के चुने गए शिक्षक -
--------------------------------
केंद्रीय विद्यालय गुलाम गौस मार्ग झांसी की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा, केंद्रीय विालय मुरादाबाद रेलवे हाथरस कॉलोनी की टीजीटी (गणित) की शिक्षिका स्वर्ण लता शर्मा, स्पेशल कैटेगिरी में केंद्रीय विालय मुगलसराय-जिला चंदौली के पीजीटी (जॉग्रफी) के शिक्षक सुरेंद्र पंडित, शिव बख्श सिंह-स.अध्यापक श्रीचंद्रबाली सिंह इं.का.रामपुर हलवारा-फिरोजाबाद, नाथीराम कम्बुज-प्रिंसिपल यमुना खदर इं.का.सहारनपुर, जीतू राम-प्रवक्ता सरदार पटेल इं.का.चुनार मिर्जापुर, मीना यादव-हेडमास्टर जीआईसी फतेहपुर, प्रदीप कु.शास्त्री प्रिंसिपल सुमंत कु.महेश्वरी इं.का. नादरीगेट कासगंज, डा.भानू शंकर सिंह-प्रवक्ता सनातन धर्म इं.का. नई सड़क वाराणसी, ओम प्रकाश त्रिपाठी-प्रिंसिपल प्रयाग दत्त पाठक इं.का.बहराइच, रमेश सिंह टीचर-आरआरबीएन इं.का.भगवंत नगर उन्नाव, शशी कांत मिश्र-प्रिंसिपल ईश्वर छेदीलाल इं.का. जसरा-इलाहाबाद, सहाबुल्लाह-स.अध्यापक जनता इं.का.सिद्घार्थ नगर।

संस्कृत शिक्षकों में मुन्नी लाल मिश्र-स.अध्यापक(आधुनिक) संस्कृत मा.वि.विष्णुपुर बस्ती। नारायण झा-स.प्रवक्ता राजगोपाल संस्कृत महाविालय, फैजाबाद।

बेसिक विद्यालय के चुने गए शिक्षक-
-------------------------------
बैजनाथ बाजपेई-हेडमास्टर उच्च प्राथमिक विालय संग्रामपुर-चित्रकूट, बृजपाल सिंह-हेडमास्टर पूर्व माध्यमिक विालय राजपुर मुजफ्फरनगर, भगवती सिंह-हेडमास्टर जूनियर हाईस्कूल मिर्जापुर, शिव कुमार राजपूत-हेडमास्टर जूनियर हाईस्कूल प्रतापनगर-इटावा, मो.असलम-हेडमास्टर पूर्व मा.वि.रामपुर सोइरी, जौनपुर, मनवेंद्र मोहन-सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल खंडहरपुर क्यारा-बरेली, लल्लन उपाध्याय-हेडमास्टर प्राथमिक विालय ताहिरपुर-जौनपुर, सुरेश चंद्र शर्मा-हेड मास्टर जूनियर हाईस्कूल दौलापुर-पीलीभीत, गंभीर सिंह यादव-हेडमास्टर जूनियर हाईस्कूल नगला दानी- फिरोजाबाद, रमाकांत-हेडमास्टर पूर्व मा.वि.पाराही-सोनभद्र, चंद्रप्रकाश-हेडमास्टर-पूर्व मा.वि.पाराही-संतकबीर नगर, गोपाल स्वरूप-हेडमास्टर-पूर्व मा.वि.मेमौर-बरेली, रुकैया खातून-हेडमास्टर पूर्व.मा.वि.रायपुर-चित्रकूट, बालकिशून दीक्षित-स.अध्यापक पूर्व मा.वि.दरहिया-मिर्जापुर, साहब लाल-स.अध्यापक जूनियर हाईस्कूल-उन्नाव, रामसुख राम-हेडमास्टर अपर प्रा.वि.मोहम्मदाबाद मऊ।

विशेष कैटेगिरी (प्राइमरी)
---------------------
स्मिता सिंह-प्राइमरी टीचर पूर्व मा.वि.चिरईगांव-वाराणसी, हर्ष चंद्रा शुक्ल-सहायक अध्यापक-कृषक लघु मा.वि.बस्ती।

साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments