logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

29,334 शिक्षक भर्ती : तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली

29,334 शिक्षक भर्ती : तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली

सुल्तानपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

जिले को आवंटित गणित-विज्ञान टीचर के 400 पद के सापेक्ष तीन काउंसलिंग में महज 131 अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं। आवंटित पद के सापेक्ष गणित के 129 और विज्ञान के सर्वाधिक 140 पद खाली हैं।

शासन स्तर पर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिले को गणित और विज्ञान के 200-200 पद आवंटित किए गए हैं।

आवंटित पद के सापेक्ष जिले में तीन बार काउंसलिंग कराई गई। बेसिक शिक्षा महकमे की ओर से जारी की गई तीसरी मेरिट लिस्ट में मेरिट काफी नीचे भी रही।

बावजूद इसके अभी तक मात्र 131 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित के 71 और विज्ञान के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पहली काउंसलिंग में गणित के 35 और विज्ञान के 24, दूसरी में गणित के 19 और विज्ञान के 15 और तीसरी काउंसलिंग में गणित के 17 और विज्ञान के 21 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है।

इस हिसाब से तीन काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

     -:चौथी काउंसलिंग के आसार:-

तीन काउंसलिंग के बाद भी आधे पद न भरने से गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं।

विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले को आवंटित सीट के सापेक्ष काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम होने से अभी दो काउंसलिंग और कराई जा सकती है।

हालांकि अभी चौथी काउंसलिंग के लिए कोई आदेश नहीं आया है।

   साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments