logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है सात फीसद महंगाई भत्ता : अब डीए बढ़कर 107 फीसद होगा-

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है सात फीसद महंगाई भत्ता : अब डीए बढ़कर 107 फीसद होगा-

• तीस लाख कर्मचारी और 50 लाख पेंशनभोगी होंगे लाभान्वित

•वित्त मंत्रालय 1जुलाई से मंहगाई भत्ता बढ़ाने का रखा है प्रस्ताव

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 100 फीसद से बढ़ाकर 107 फीसद किया जा सकता है। इस फैसले से करीब 30 लाख कर्मचारी और 50 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

जानकारी के अनुसार, औद्योगिक कर्मचारियों के लिए महंगाई में बढ़ोतरी की दर एक जुलाई 2013 से 30 जून 2014 तक 7.25 फीसद रही। इसलिए सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसद कर सकती है।

श्रम मंत्रालय ने औद्योगिक कर्मचारियों के लिए मुद्रास्फीति का आंकड़ा शनिवार को जारी किया है। वित्त मंत्रालय इस साल 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 7 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखेगा। इससे पहले, यूपीए सरकार ने भत्ता संशोधन के फार्मूले के आधार पर 28 फरवरी को एक जनवरी से महंगाई भत्ता 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया था।
हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों का संगठन महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव से उत्साहित नहीं है। वे लंबे समय से महंगाई भत्ते को मूल वेतन में जोड़े जाने की मांग करते रहे हैं।

    खबर साभार : दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments