logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जूनियर विज्ञान/गणित विषय विशेष भर्ती में Professional Course सम्मिलित करने में पेंच -

जूनियर विज्ञान/गणित विषय विशेष भर्ती में Professional Course सम्मिलित करने में पेंच -

29334 जूनियर गणित/विज्ञान की भर्ती में Professional Course यथा बी0टेक, बी0फार्मा0, बी0एस0सी0 एजी0, बी0एस0सी0 होमसाइन्‍स, बी0सी0ए0, बी0एच0एम0एस0 डिग्री धारियों के लिए सम्मिलित करने में पेंच है। अधिकारीवर्ग भी इनको सम्मिलित करने में संशय की स्थिति में है। चूॅकि जूनियर गणित/विज्ञान की भर्ती एक विषय विशेष भर्ती है, भर्ती के इस सम्‍बन्‍ध में शासन द्वारा शासनादेश संख्या 2651(1)/79-5-12-1(04) दि0 11 जुलाई 2013 एवं शासनादेश संख्या 3227/79-5-2013-1(4)/13 दि0 23 अगस्त 2013 जारी किये गये, जिसके अनुसार भर्ती की कार्यवाही पूर्ण की जानी है। जिसमें यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि उक्‍त भर्ती में ऐसे अभ्‍यर्थी ही पात्र होगें जो भारत में विधि द्वारा स्‍थापित किसी विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक योग्‍यता की उपाधि या उसके समकक्ष मान्‍यता प्राप्‍त कोई उपाधि जिसमें यथा स्थिति विज्ञान या गणित एक विषय के रूप में उत्‍तीर्ण की है। इस प्रकार स्‍पष्‍ट है कि जिन अभ्‍यर्थियों के पास बी0एस0सी0 की उपाधि है, और उनके विषय के रूप में गणित/भाैतिक विज्ञान/जीव विज्ञान/रसायन विज्ञान/वनस्‍पति विज्ञान विषय के रूप में रही हो, ही पात्र होगें। 
शासनादेश के अनुसार स्‍पष्‍ट है कि स्‍नातक डिग्री के समकक्ष कोई भी उपाधि यथा बी0टेक, बी0फार्मा0, बी0एस0सी0 (एजी0), बी0एस0सी0(होमसाइन्‍स), बी0सी0ए0, बी0एच0एम0एस0 में उक्‍त विषय एक विषय के रूप में तीनों वर्ष नहीं रहता है, जिससे इनको सम्मिलित करने पर संशय उत्‍पन्‍न हो गया है। यदि उक्‍त उपाधिधारक के पास विज्ञान या गणित एक विषय के रूप में तीनो वर्ष सम्मिलित रहा हो, वह उक्‍त पदों पर चयन का हकदार हो सकता है। परन्‍तु Professional Course प्रमाण पत्रों से यह विषय तीनों वर्ष नहीं होते है, इसके साथ ही विज्ञान/गणित वर्ग का अभ्‍यर्थी के पास इ‍ण्‍टरमीडिएट में विज्ञान/गणित विषय के रूप में रहा होना अनिवार्य है। विज्ञान वर्ग में जो विषय निर्धारित है, उनमें मुख्‍यता- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्‍पति विज्ञान विषय के रूप में पाया जाता है। 

सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अपने पत्र दिनॉंक 27-08-2013 के द्वारा मात्र वरिष्‍ठ तकनीकी विशेषज्ञ, एन0आई0सी0 लखनऊ को साफटवेयर में सुधार हेतु मात्र दिशा निर्देश प्रदान किये है। चूॅकि विषय विशेष भर्ती में Professional Course बी0टेके, बी0फार्मा0, बी0एस0सी0 एजी0, बी0एस0सी0 होमसाइन्‍स, बी0सी0ए0, बी0एच0एम0एस0 डिग्री धारियों के लिए सम्मिलित करने के निर्देश एन0आई0सी0 लखनऊ के देने और Professional Course को इस प्रक्रिया में सम्मिलित करने के विरूद्व मा0उच्‍च न्‍यायालय में Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013 Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary, Respondent :- State Of U.P. Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors. योजित की गई, जिसमें खण्‍डपीठ द्वारा Professional Course को सम्मिलित करने की प्रक्रिया को शासनादेश से बाहर करने के निर्देश देकर अपने आदेश दि0 20-09-2013 के अनुसार निम्‍न निर्णय दिया गया - 
"Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J. 
Heard learned counsel for petitoner, Sri Ajay Kumar for Basic Shiksha Parishad and Sri Prashant Jaiswal for State. 
In pursuance of an advertisement dated 29.8.2013, petitioner has tried to apply for the post of Assistant Teacher in Upper Primary School for Science/Math Classes but due to illegal impugned guidelines (Annexure No.1), petitioner could not fill his form. Para 4 of the form is not in consonance with the Government Order dated 23.8.2013. Government Order does not make any specific mention of B.Sc. BAMS, BHMS and BUMS subjects and the impugned guidelines have introduced a new criteria. BCA has been included but there is no mention of BBA while both have Maths as one subject. 
Contention is that Parishad has changed the criterion contrary to government order. It cannot add or subtract what is provided in Government Order. 
Sri Ajay Kumar could not justify the change of criterion. In these circumstances, authentic version must come. 
Secretary, Basic Shiksha Parishad-IV, Allahabad will file personal affidavt and will also appear in this Court on 25.9.2013. 
List on 25.9.2013 for further hearing. "
Order Date :- 20.9.2013 

मा0उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद के आदेश दि0 20-09-2013 के अनुपालन में सचिव महोदय द्वारा एन0आई0सी0 को दिया गया आदेश वापस कर लिया गया है, ऐसा उन्‍होनें लिखित रूप में पत्र मा0उच्‍च न्‍यायालय में दिया गया, उक्‍त को ध्‍यान रखकर मा0उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद के आदेश दि0 30-09-2013 में अन्तिम आदेश पारित किया गया - 
"Sri Sanjay Sinha, Secretary Basic Education Board, U.P. has appeared today
alongwith his counsel Sri Mukund Asthana.
Sri Sinha informs that he has written to NIC to remove the guidelines which
have been impugned in this petition and guidelines have been removed by the
NIC.
Since last date for submitting application has been expired, a proposal has
been sent to State Government to extend last date.
In view of this assurance given by Sri Sinha, this petition has been rendered
infructuous. It is accordingly dismissed as such."
Order Date :- 30.9.2013

(By- Purushottam Singh Verma - EMIS Incharge)

Post a Comment

0 Comments