logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूल के बच्चे सीखेंगे आपदा प्रबन्धन : प्रदेश के सभी जिलों के बीएसए को भी दिया गया निर्देश-

परिषदीय स्कूल के बच्चे सीखेंगे आपदा प्रबन्धन : प्रदेश के सभी जिलों के बीएसए को भी दिया गया निर्देश-

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आने वाले दिनों में आपदा प्रबंधन के तरीके सीखेेंगे। राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव की ओर से इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं। यह निर्देश बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के लिए लिखे गए पत्र के आधार पर दिया गया है।

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पढ़ाई के साथ दूसरी व्यवहारिक और सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर उनके व्यक्तित्व का विकास करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बच्चों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के लिए जिले के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सिर्फ एक बार नहीं बल्कि समय-समय पर दिया जाएगा। जिससे बच्चे इन्हें अच्छी तरह आत्मसात कर सके और अगर जरूरत पड़े तो समय पड़ने में बच्चों का सहयोग भी लिया जा सके। हालांकि बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए जिन आपदा प्रबंधन प्रशिक्षकों को बुलाया जाएगा, उन्हें मानदेय दिया जाएगा या फिर उनसे सहयोग देने के लिए निवेदन किया जाएगा यह अभी तय नहीं है।

     साभार : अमरउजाला काम्पैक्ट

Post a Comment

0 Comments