logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बिना पाठ्यक्रम के ही छात्र कर रहे पढ़ाई : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से किया गया था तैयार -

बिना पाठ्यक्रम के ही छात्र कर रहे पढ़ाई : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से किया गया था तैयार -

इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों का हाल भी गजब है। स्कूलों में बिना पाठ्यक्रम के ही पढ़ाई हो रही है। जबकि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए पिछले सत्र में ही पाठ्यक्रम तैयार किया गया था। मगर अभी तक यह स्कूलों में नहीं पहुंच सका है। स्कूलों में शिक्षक अपने हिसाब से शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

परिषदीय विद्यालयों में कोर्स पूरा न होने की शिकायत कई बार बेसिक शिक्षा परिषद तक पहुंची थी। जिसके बाद पढ़ाई समय से और बेहतर तरीके से कराने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पिछले वर्ष ही महीनेवार पाठ्यक्रम तैयार करवाया गया था। जिसमें हर कक्षा में हर विषय में महीनेवार कितने पाठों को पूरा कराना है, इसका विस्तृत उल्लेख किया गया था। खास यह कि पाठ्यक्रम में इस बात पर भी जोर दिया गया था कि विषय को किस तरह से रोचक बनाकर पढ़ाना है। जिससे अंग्रेजी और गणित जैसे विषय पढ़ने में बच्चों को बोरियत न हो। पाठ्यक्रम में इस बात पर भी जोर दिया गया था कि संगीत और कला जैसे विषयों सिर्फ परीक्षा तक ही सीमित न रह जाए बल्कि सालभर इसकी भी पढ़ाई कराई जाए। जिससे बच्चों का व्यक्तित्व विकास भी होता रहे। पाठ्यक्रम तैयार होने के बाद इसे प्रदेश के सभी जिलों को भेज दिया गया था। जिससे सभी जिलों के परिषदीय विद्यालयों में इसे भेजा जा सके। मगर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पाठ्यक्रम स्कूलों में नहीं पहुंच सका है।

   साभार : अमरउजाला कामपैक्ट

Post a Comment

0 Comments