logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों की शिक्षक पद पर नियुक्ति के निर्देश : श्री संजय सिन्‍हा, सचिव ने जारी किये निर्देश -

शिक्षामित्रों की शिक्षक पद पर नियुक्ति के निर्देश : श्री संजय सिन्‍हा, सचिव ने जारी किये निर्देश -

    सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया निर्देश।


परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत और दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी, बीटीसी उर्दू और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। नियुक्ति पत्र का प्रारूप भी भेजा गया है। यह भी कहा गया है कि नियुक्ति उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगी। सरकार ने दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी, बीटीसी उर्दू, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट देते हुए उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया था। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने के लिए बीती 19 और 30 जून को शासनादेश जारी हुए थे। पहले चरण में दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त तकरीबन 59 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की कार्रवाई चल रही है। परिषदीय शिक्षकों का नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होता है। इसलिए उन्हें कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0 Comments