logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एलटी शिक्षकों की भर्ती को बदलेगी नियमावली : मंडलीय संयुक्त निदेशक को दिया जाएगा भर्ती का अधिकार

एलटी शिक्षकों की भर्ती को बदलेगी नियमावली : मंडलीय संयुक्त निदेशक को दिया जाएगा भर्ती का अधिकार

१-एलटी ग्रेड नियमावली बदलने की तैयारी

२-मनचाहे जिलों में आवेदन करने की होगी छूट

३-आनलाइन आवेदन लेने से मेरिट बनाने में होगी आसानी

लखनऊ। राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधीनस्थ सेवा की एलटी ग्रेड नियमावली बदलने की तैयारी है। इसमें भर्ती का अधिकार उप निदेशक क्षेत्रीय से हटाकर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को देने की योजना है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन लेते हुए निर्धारित समय के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए मनचाहे जिलों में आवेदन करने की छूट देने का भी प्रावधान रहेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग इसके लिए संशोधित प्रस्ताव शीघ्र ही कार्मिक विभाग को भेजेगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में काफी समय से शिक्षकों की भर्तियां नहीं हो पाई हैं। 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 6645 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी जाए। इसके लिए नियमावली संशोधित की जा रही है। इसमें भर्ती का अधिकार बदलने के साथ ही तय समय के अंदर प्रक्रिया पूरी करने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन की छूट भी होगी। ऑनलाइन आवेदन लेने से मेरिट बनाने में आसानी होगी और भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।

      साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments