logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ईद से पहले कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल : 75 फिसदी कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल -

ईद से पहले कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल : 75 फिसदी कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल -

इलाहाबाद। प्रदेश सरकार ने भले ही राज्य कर्मियों को ईद से पहले 26 जुलाई को वेतन दिए जाने का फरमान जारी कर दिया हो लेकिन 75 फीसदी कर्मचारियों को त्योहार से पहले वेतन की मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। जुलाई के महीने में तिमाही आयकर और तीन फीसदी इंक्रीमेंट की गणना होनी है। इसमें देर हो रही है। बाकी कसर बजट की कमी ने पूरी कर दी है। तमाम विभागों के पास बजट न होने के कारण अब तक वेतन बिल भी तैयार नहीं किए जा सके हैं।

ट्रेजरी के सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण बजट काफी देर से प्रस्तुत किया गया। इससे पहले सरकार ने विभागों को चार-चार माह का लेखा अनुदान जारी कर दिया था। सरकार ने भले ही 26 जुलाई को वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया हो लेकिन विभागों के पास वेतन के लिए बजट ही नहीं है। हालांकि आदेश जारी होने के बाद पुलिस विभाग सहित कुछ विभागों के बजट जारी कर दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य, कृषि जैसे बड़े महकमों का बजट अब तक नहीं आया है जबकि वेतन का भुगतान 26 जुलाई को होना है। इसके अलावा कर्मचारियों को जुलाई माह के वेतन के साथ तीन फीसदी का इंक्रीमेंट भी दिया जाता है। साथ ही जुलाई में तिमाही आयकर की गणना कर वेतन से टीडीएस की कटौती की जाती है। वेतनवृद्धि और आयकर कटौती की गणना में वक्ता लगता है। सरकार ने छह दिन पहले ही वेतन भुगतान का आदेश जारी किया है। ऐसे में विभागों का बजट जारी भी हो गया तो इंक्रीमेंट और आयकर कटौती की गणना में देरी के कारण त्योहार से पहले वेतन का भुगतान मुश्किल होगा। जिन विभागों को बजट नहीं मिला है, उनके लिए डीएम ट्रेजरी रूल-27 के तहत अलग से वेतन भुगतान का आदेश जारी कर सकते हैं। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव ने मांग की है कि जिन विभागों का बजट नहीं जारी हुआ है, डीएम वहां ट्रेजरी रूल-27 के तहत वेतन भुगतान का आदेश जारी करें ताकि कर्मचारियों को त्योहार पर राहत मिल सके।

     साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments