logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती पर भारी पड़ रही : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 72825

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती पर भारी पड़ रही : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 72825

कमल तिवारी/एसएनबी लखनऊ। प्रदेश में उच्च प्राथमिक स्कूलों में होने वाली विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती भारी पड़ रही है। जूनियर स्कूलों में 29300 शिक्षकों की भर्ती के लिए दो चरणों में काउंसलिंग हो चुकी है, फिर भी पद भर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में तीसरी बार काउंसलिंग होनी तय बतायी जा रही है। प्रदेश में बड़ी तादाद में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दोनों में भर्ती के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन उनकी प्राथमिकता प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती है और गणित शिक्षक भर्ती में मेरिट में होने के बाद भी वह काउंसलिंग से कन्नी काट चुके हैं। जानकारों का कहना है कि जूनियर स्कूलों में भर्ती को लेकर अभी अड़ंगेबाजी लग सकती इसकी वजह से वह प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर नजर टिकाये हैं। प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती चल रही है। इसके पूर्व ही जूनियर स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती से 29300 पद भरे जाने हैं। दोनों की भर्ती मेरिट से हो रही है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में दोनों में आवेदन किया है। अब उनकी प्राथमिकता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती है, इसके चलते विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की मेरिट में रहने के बाद भी वह काउंसलिंग में हिस्सा लेने से कतरा रहे हैं। पहले चरण की काउंसलिंग में पूरे प्रदेश में छह हजार आवेदक नहीं आये, नतीजतन मेरिट को घटाकर द्वितीय चरण की काउंसलिंग करायी गयी, इसमें भी पद खाली रहना तय है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अभी देरी है, लेकिन एक बार किसी काउंसलिंग में शामिल होने के बाद फिर मूल काजगात वहीं जमा करा लिये जा रहे हैं, इसके बाद अभ्यर्थी दूसरी भर्ती की मेरिट में होने के बाद भी हिस्सा नहीं ले सकेगा। इसी उहापोह में आवेदक पड़े हैं और वे प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को अपनी प्राथमिकता लेकर चलने लगे हैं। ऐसे में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में एक और काउंसलिंग की नौबत आ सकती है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में सभी पद प्रोन्नति से भरे जाते हैं, ऐसे में प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों ने सीधी भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगा रखी है, उनका कहना है कि इस भर्ती से उनकी प्रोन्नति की राह बंद हो जाएगी जबकि बड़ी संख्या में शिक्षकों का प्रमोशन होना है और उनमें विज्ञान व गणित के शिक्षक भी हैं।

उच्च प्राथमिक स्कूलों में जाने से कतरा रहे हैं आवेदन कर्ता शैक्षिक कागजातों के फंस जाने का जोखिम नहीं लेना चाहते आवेदक विज्ञान गणित के हैं 29300 पद जबकि प्रशिक्षु शिक्षक के लिए होनी है 72825 भर्तियां |

   साभार : राष्ट्री़य सहारा

Post a Comment

0 Comments