logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मुख्यमंत्री ने दी 6,645 शिक्षक भर्ती की मंजूरी : बदली जायेगी नियुक्ति प्रक्रिया -

मुख्यमंत्री ने दी 6,645 शिक्षक भर्ती की मंजूरी : बदली जायेगी नियुक्ति प्रक्रिया -

सोमवार, 21 जुलाई2014Updated
recruitment of teachers in madhyamik school

१-बदली जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया

२-नवनियुक्त शिक्षकों की बदली जायेगी नियुक्ति प्रक्रिया

३-एक माह के प्रशिक्षण के बाद मिलेगी नियुक्ति

राज्य सरकार माध्यमिक स्कूलों में नियुक्ति होने वाले नए शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बदलने जा रही है। नए शिक्षकों को अब पहले एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर उन्हें तैनाती मिलेगी।

शासन ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांग लिया है। सरकार की मंशा है कि नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल में जाने से पहले विभागीय रीति नीति जान लें ताकि उन्हें बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।

प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही 6,645 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है और मौजूदा समय 1245 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।

#दिया जाएगा एक महीने का प्रशिक्षण

प्रदेश में मौजूदा समय 1,608 राजकीय और 4,626 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 1021 राजकीय हाईस्कूल बनाए जा रहे हैं।

नए स्कूलों में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्तियां की जानी हैं।

राज्य सरकार सरकारी और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों की पढ़ाई व्यवस्था सुधारना चाहती है। इसके लिए नवनियुक्त होने वाले शिक्षकों को एक माह का प्रशिक्षण दिए जाने का विचार है।

शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है। इसके लिए निदेशालय से प्रस्ताव मांग लिया गया है।

#नहीं मिलेगी सीधे स्कूल में तैनाती

जानकारी के मुताबिक नवनियुक्त होने वाले शिक्षकों को पहले विभाग की ओर से एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में उन्हें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की योजनाओं, विभागीय कार्यप्रणाली और स्कूली शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारियां दी जाएंगी।

उन्हें यह भी बताया जाएगा कि छात्रों को आसान भाषा में पढ़ाएं, ताकि उनकी समझने की क्षमता में वृद्धि हो। इसी मकसद से तैनाती देने से पहले एक माह का प्रशिक्षण देने की सहमति बनी है।

अभी तक शिक्षकों को नियुक्ति के बाद सीधे स्कूलों में तैनाती दे दी जाती है, जिससे उन्हें पढ़ाने में परेशानियां होती हैं।

    साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments