logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला : पहली सूची में 33 अफसरों के नाम, महराजगंज में विद्यालय निरीक्षक के रूप में रामकृपाल जी होंगें ,प्रस्तावित लिस्ट-

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला : पहली सूची में 33 अफसरों के नाम -

१-शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले

२-पहली सूची में 33 अफसर दूसरी सूची जल्द


लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षा विभाग में अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। बृहस्पतिवार को 33 अफसरों की पहली सूची जारी की गई जिसमें तीन मंडलों में प्रभारी संयुक्त निदेशक और 24 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि करीब 45 से 50 अफसरों के तबादले हुए हैं। इसमें से 33 का आदेश जारी हो गया है। शेष सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।

शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही थी। कई बार सूची बनी और बदली गई। कभी माध्यमिक शिक्षा मंत्री तो कभी प्रमुख सचिव इसमें संशोधन करते रहे। सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अंतिम रूप से 45 से 50 शिक्षा अधिकारियों के तबादले का अनुमोदन करते हुए विभाग को आदेश जारी करने के लिए फाइल भेजी थी, लेकिन आदेश जब जारी हुआ तो इसमें सिर्फ 33 नाम थे। इसे लेकर शिक्षा विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कई अधिकारी अपना नाम न देखकर अचंभित रह गए। इन्होंने जब पूछताछ की तो पता चला कि तबादला तो कर दिया गया है लेकिन कुछ आदेश रोक लिए गए हैं, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

#इन अधिकारियों के हुए तबादले

सरिता तिवारी संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी को सीटीई वाराणसी का प्राचार्य बनाया गया है। विनय कुमार पांडेय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद को संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशालय लखनऊ, ओंकार शुक्ल उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल को इसी पद पर शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय लखनऊ, प्रदीप कुमार सिंह उप शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ को उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल में तैनाती देते हुए प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल बनाया गया है। योगेंद्र नाथ सिंह उप शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल को वहीं प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक, अहिबरन सिंह उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल बनाया गया है।

सांत्वना तिवारी संयुक्त शिक्षा निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मृदुला पंडित विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ को राजकीय पुस्तकालय उन्नाव, महेंद्र कुमार सिंह बाध्य प्रतीक्षा से उप शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मंडल, ओम प्रकाश मिश्र डीआईओएस गोंडा से इसी पद पर अमेठी, दिनेश सिंह डीआईओएस देवरिया को डीआईओएस मुजफ्फरनगर, राम कृपाल प्रसाद अपर सचिव शोध माशिप इलाहाबाद को डीआईओएस महाराजगंज, शिव कुमार ओझा डीआईओएस मेरठ को डीआईओएस प्रतापगढ़ बनाया गया है। रामू प्रसाद वर्मा डीआईओएस कासगंज को डीआईओएस अंबेडकरनगर, प्रवीण कुमार बाध्य प्रतीक्षा से डीआईओएस गौतमबुद्धनगर और रवींद्र सिंह प्रथम डीआईओएस सोनभद्र से डीआईओएस कुशीनगर बनाए गए हैं।

जेपी मिश्र उप प्राचार्य डायट सहारनपुर को डीआईओएस हरदोई, मो. इब्राहिम डीआईओएस प्रतापगढ़ को डीआईओएस मिर्जापुर, शिवलाल उप प्राचार्य डायट ललितपुर को डीआईओएस बिजनौर, राजा भानु प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फर्रुखाबाद को प्रभारी डीआईओएस सीतापुर, भूरी सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मथुरा को प्रभारी डीआईओएस कासगंज, राजेंद्र प्रसाद यादव प्रथम बीएसए फतेहपुर को डीआईओएस मैनपुरी बनाया गया है। बीना यादव डीआईओएस बदायूं को डीआईओएस संभल, फूलचंद्र यादव बीएसए चंदौली को प्रभारी डीआईओएस बदायूं, संध्या श्रीवास्तव डीआईओएस सिद्धार्थनगर को डीआईओएस संतकबीरनगर, राजेंद्र कुमार पांडेय सह डीआईओएस देवरिया को प्रभारी डीआईओएस फैजाबाद बनाया गया है।

गजेंद्र कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलरामपुर को प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़, बृजेश कुमार प्रधानाचार्य जीआईसी हमीरपुर को प्रभारी डीआईओएस मऊ, शिवचंद्र राम वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गोरखपुर को प्रभारी डीआईओएस बलिया, गिरधारी लाल प्रधानाचार्य जीआईसी रामपुर को प्रभारी डीआईओएस जौनपुर, देवेंद्र प्रकाश बीएसए आगरा को प्रभारी डीआईओएस इटावा, राजेंद्र बाबू सह डीआईओएस मथुरा को प्रभारी डीआईओएस जालौन तथा चंद्रशेखर मालवीय प्रधानाचार्य जीआईसी इटावा को प्रभारी डीआईओएस हमीरपुर बनाया गया है।

     साभार : अमरउजाला व प्रस्तावित लिस्ट 

Post a Comment

0 Comments