logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

322 शिक्षामित्रों ने कराई काउंसिलिंग : कुल 820 शिक्षा मित्रों को महराजगंज जिले में बनना है सहायक अध्यापक -

322 शिक्षामित्रों ने कराई काउंसिलिंग : कुल 820 शिक्षा मित्रों को महराजगंज जिले में बनना है सहायक अध्यापक -

१-17/07/14 से शुरू हुए काउंसलिंग में १से लेकर २५१ शिक्षामित्रों ने भाग लिया
२-18/07/14 को २५१ से ५०० तक ने भाग लिया 
३-19/07/14 को और छूटे हुए को लेकर ३२२ शिक्षामित्रों ने काउंसलिंग कराया
४-गजब की उत्सकुता देखने को मिली थी काउंसलिंग कराने की शिक्षामित्रों मे कई लोग कहीं तो कई लोग कहीं अपनी-अपनी बारी आने का इन्तजार कर रहे थे 

महराजगंज। परिषदीय विद्यालय पर सहायक अध्यापक बनाने के लिए शिक्षामित्राें के काउंसिलिंग के तीसरे दिन 322 शिक्षामित्रों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के लिए 323 शिक्षामित्रों को बुलाया गया था। जिसमें एक शिक्षामित्र ने काउंसिलिंग नहीं कराईा।

     काउंसिलिंग के बाद 31 जुलाई से पहले शिक्षामित्रों को विद्यालयों पर सहायक अध्याक के पद पर तैनात कर दिया जाना है। इस दौरान बीईओ कुलदीप सिंह, बीएसए जयप्रकाश, डायट प्राचार्य केएन कपूर आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments