logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

25 शिक्षा अधिकारी इधर से उधर : सुल्तानपुर और मऊ के बीएसए भी रवाना

25 शिक्षा अधिकारी इधर से उधर : सुल्तानपुर और मऊ के बीएसए भी रवाना

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले का क्रम जारी है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने 25 शिक्षाधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें तीन मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक समेत 16 जिलों के डीआईओएस शामिल हैं। गोंडा, बलरामपुर और बहराइच में नए डीआईओएस की तैनाती की गई है। इसके तहत सहायक उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद रवींद्र सिंह द्वितीय को बहराइच, जीआईसी बाराबंकी के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार दुबे को गोंडा और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हाथरस मनमोहन शर्मा को बलरामपुर का प्रभारी डीआईओएस बनाया है।

डायट बाराबंकी के प्राचार्य सूरज नारायण मिश्र को गोरखपुर, रीडर सीटीई वाराणसी अरविंद कुमार पांडेय को आगरा व संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर उत्तम गुलाटी को आजमगढ़ का संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया है। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट देवरिया विनोद कुमार राय देवरिया, सहायक शिक्षा निदेशक भवन शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद हृदय राम आजाद गाजीपुर, मुख्यालय से संबद्ध अनिल कुमार मिश्र मेरठ, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ बृज भूषण मौर्या सिद्धार्थ नगर, सहायक शिक्षा निदेशक इलाहाबाद अवध किशोर सिंह वाराणसी के डीआईओएस बनाए गए हैं।

बरेली के डीआईओएस कृष्ण पाल सिंह यादव आजमगढ़, प्रतीक्षारत आशुतोष भारद्वाज बरेली, डीआईओएस कौशांबी प्रेम प्रकाश मौर्य चित्रकूट, सह डीआईओएस मेरठ चंद्र प्रताप सिंह शामली, बीएसए सुल्तानपुर संतोष कुमार मिश्र सोनभद्र, डायट बलरामपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ललितपुर के डीआईओएस बनाए गए हैं। उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन परियोजना लखनऊ सुरेंद्र कुमार तिवारी क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी, उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद मनोज कुमार उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ, यहां रहे श्याम सरोज वर्मा उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बनाए गए हैं।

बीएसए मऊ जय करन लाल डीआईओएस द्वितीय कानपुर नगर, सहायक उप शिक्षा निदेशक राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद राम नारायण विश्वकर्मा को इलाहाबाद में प्रभारी डीआईओएस द्वितीय, सहायक उप शिक्षा निदेशक विज्ञान शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद फतेहचंद्र को जीआईसी मेरठ का प्रधानाचार्य बनाया गया है। प्रभारी डीआईओएस अमरोहा रवीदत्त को वहीं जीआईसी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन परियोजना लखनऊ सुरेंद्र तिवारी क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी बनाए गए।

   साभार : अमरउजाला व दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments