logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

10 हजार शिक्षक भर्ती : काउंसलिंग की तारीख तय-

10 हजार शिक्षक भर्ती : काउंसलिंग की तारीख तय-
 शुक्रवार, 18 जुलाई 2014 Updated second counseling for 10 thousand teachers recruitment

१-दूसरी काउंसलिंग 28 को होगी 

२-२९ हजार के लिए जारी होगी मेरिट 

३-जुलाई के अंत तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में 10 हजार सहायक अध्यापक पदों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के रिक्त पदों के लिए दूसरी काउंसलिंग 28 जुलाई को होगी।

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि पहले चरण की काउंसलिंग 10 व 11 जुलाई को होने के बाद भी काफी संख्या में पद रिक्त रह गए हैं। इसलिए रिक्त पदों के लिए मेरिट निकालते हुए दूसरे चरण की काउंसलिंग की जाएगी।

#उन्नतीस हजार के लिए जारी होगी मेरिट

वहीं उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के 29,334 रिक्त पदों को भरने के लिए मेरिट 20 जुलाई को जारी की जाएगी।

अभ्यर्थियों को इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से देने के साथ एनआईसी की वेबसाइट से भी दी जाएगी।

इस बार काउंसलिंग के पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।

#जुलाई के अंत‌ तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

गणित व विज्ञान के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को हुई थी।

अब अगली काउंसलिंग के लिए मेरिट 20 जुलाई को जारी होगी। बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।

सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

       साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments