logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जुलाई से मँहगा होगा बच्चों का भोजन : मिड डे मील की परिवर्तन लागत बढ़ोत्तरी -

जुलाई से मँहगा होगा बच्चो का भोजन : मिड डे मील की परिवर्तन लागत में बढ़ोत्तरी-

१-जुलाई से महंगा होगा बच्चों का भोजन
२-मिड डे मील की परिवर्तन लागत में बढ़ोत्तरी
३-प्रति छात्र प्राइमरी में 3.34 रुपये से बढ़कर 3.59 रूपए
४-जूनियर हाईस्कूल में 5 रुपये से बढ़कर 5.38 रुपये

झांसी। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को विद्यालयों में परोसे जाने वाले भोजन की परिवर्तन लागत में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। नई दरें एक जुलाई से प्रभावी होंगी।

सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जनपद में इस योजना से दो लाख बच्चे आच्छादित हैं। बच्चों के भोजन के लिए गेहूं व चावल सरकारी राशन की दुकानों के जरिये मुहैया कराया जाता है। जबकि, भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री मसाले, सब्जी, दूध, शक्कर आदि के लिए परिवर्तन लागत प्रदान की जाती है।

मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा यह लागत प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों के बच्चों के लिए अलग - अलग दर से प्रदान की जाती है। वर्तमान में यह राशि प्राइमरी के लिए 3.34 रुपये तथा जूनियर हाईस्कूल के लिए 5 रुपये प्रति बच्चा प्रति दिन है। एक जुलाई से मध्याह्न भोजन प्राधिकरण इसमें वृद्धि करने जा रहा है। नवीन शिक्षण सत्र से विद्यालयों को प्राइमरी स्तर के बच्चों के लिए 3.59 तथा जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के लिए 5.38 रुपये प्रति बच्चा प्रति दिन उपलब्ध कराए जाएंगे। 


          साभार : अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments