logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

खोले जाएंगे नये स्कूल : असेवित बस्तियों में -


खोले जाएंगे नये स्कूल : असेवित बस्तियों में
१-सत्र २०१४-१५ में बजट असेवित बस्तियों के में नये स्कूल का प्रविधान
२-एसएसए के अन्तर्गत पंजीकृत छात्रों को दो- दो सेट यूनिफार्म
३-बजट में 6 करोड़ का प्राविधान
४-तीन नये सैनिक स्कूल खुलेंगे 
लखनऊ (एसएनबी)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2014-15 के बजट में असेवित बस्तियों में नये स्कूल खोलने के लिए धन का प्रावधान किया है। इसके साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को दो-दो सेट यूनीफार्म मिलेगी। सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए तीन नये सैनिक स्कूलों की स्थापना करेगी और इसके लिए बजट में 6 करोड़ का प्राविधान किया गया है। मुफ्त किताबों के साथ मिड डे मील योजना के लिए भी बजट रखा है। सरकार ने अराजकीय महाविद्यालयों को अनुदान के लिए 1534 करोड़ रखे हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थनगर में विविद्यालय के लिए 20 करोड़ व इलाहाबाद में राज्य विविद्यालय के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इन विविद्यालयों के खोलने का एलान सरकार पहले ही कर चुकी है। सरकार ने लैपटॉप फ्लैगशिप योजना को खत्म करने के बाद ई बुक्स व ई लाइब्रेरी पर जोर देगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के बजट में ढाई करोड़ व उच्च शिक्षा के बजट में ढाई करोड़ को मिलाकर पांच करोड़ का प्रावधान किया है। इस योजना पर मुख्यमंत्री ने कई बार जोर देने की कोशिश की है। सरकार अब बरेली मण्डल के बदायूं जिले में एक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज भी खोलेगी, इसके लिए बजट में अभी धनराशि का प्रावधान नहीं किया गया है। प्रदेश में 20 नये आईटीआई और 8 नये पालीटेक्निक संस्थान भी खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार ने अपने बजट में मॉडल डिग्री कालेज खोलने के लिए 142 करोड़ रुपये बजटीय राशि रखी है। 

     साभार : राष्ट्रीय सहारा

     

Post a Comment

0 Comments