logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72,825 शिक्षकों की नियुक्ति पर देरी संभव : डीएम व डायट प्राचार्यों को निर्देश देतर कराया जा रहा डाटा तैयार -

देरी संभव पर होगी 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति : डीएम व डायट प्राचार्यों को निर्देश देकर डाटा कराया जा रहा तैयार -
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में ऐलान किया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशानुसार टीईटी पास अभ्यर्थियों की प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रक्रिया में थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण दो महीने नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया बाधित रही। अब सभी डीएम व डायट प्राचार्यों को निर्देश भेजकर डाटा तैयार कराया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने कहा है कि काम पूरा कराने में छह सप्ताह का वक्त लगेगा। इसके मद्देनजर सरकार ने कोर्ट से कुछ और समय मांगा है। सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में हो रही देरी पर बसपा ने सरकार पर बेरोजगारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
भाजपा के सुरेश राणा एक सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के 20 नवंबर 2013 के आदेश और सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी पर 25 मार्च 14 को दिए गए अंतरिम आदेश के अनुपालन में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।


     साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments