logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जिलों में 15 जुलाई तक होंगे स्थानांतरण : स्थानांतरण से पहले होगी पदोन्नति -

जिले में 15 जुलाई तक होंगे स्थानांतरण : स्थानांतरण से पहले होगी पदोन्नति

   १- बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित

   २- जिले के अंदर एक से दूसरे स्कूलों में विशेष परिस्थितियों में तबादला

   ३- अंतरजनपदीय स्थानांतरण का फैसला शासन पर

    ४-शिक्षामित्रों के समायोजन को देखते हुए नहीं होगा शिक्षकों का समायोजन

   ५- प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात को 1:30 व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 1:35 करने का प्रस्ताव भी पारित

    ६-प्रधानाध्यापकों को सहायक अध्यापकों का अवकाश स्वीकृत करने और उनकी चरित्र पंजिका में प्रविष्टि दर्ज करने का अधिकार

    ७-प्रधानाध्यापकों की चरित्र पंजिका में प्रविष्टि अंकित करने का खंड शिक्षा अधिकारियों का अधिकार पहले की तरह

लखनऊ : अगले शैक्षिक सत्र के मद्देनजर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर एक से दूसरे स्कूलों में विशेष परिस्थितियों में तबादला किया जाएगा। महिलाओं, विकलांगों, सैनिकों की पत्नियों और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को तबादले में वरीयता दी जाएगी। स्थानांतरण से पहले शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी। पदोन्नति और स्थानांतरण की कार्रवाई 15 जुलाई तक की जाएगी।

बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में हुई बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह भी तय हुआ कि 72825 पदों पर शिक्षकों की भर्ती और 58 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन को देखते हुए 2014-15 में जिले के अंदर शिक्षकों का समायोजन नहीं किया जाएगा। यह भी फैसला हुआ कि शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों के बारे में फैसला लेने के बारे में शासन को लिखा जाए और इस बारे में तिथि तय करने का अनुरोध किया जाए। बैठक में परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सहायक अध्यापकों का अवकाश स्वीकृत करने और उनकी चरित्र पंजिका में प्रविष्टि दर्ज करने का अधिकार देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। वहीं प्रधानाध्यापकों की चरित्र पंजिका में प्रविष्टि अंकित करने का खंड शिक्षा अधिकारियों का अधिकार पहले की तरह जारी रहेगा।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुपालन में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात को 1:30 और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 1:35 करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष दिनेश बाबू शर्मा, सचिव संजय सिन्हा, वित्त नियंत्रक आरएस पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लल्लन मिश्र व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

       साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments