logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उच्च प्राइमरी के स्कूलों के अनुदेशकों का बढ़ेगा कार्यकाल : प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की मंजूरी के बाद

१-उच्च प्राइमरी के अनुदेशकों का बढ़ेगा कार्यकाल
२-अनुदेशकों का कार्यकाल बढ़ेगा ११माह के लिए
३-अनुदेशकों का कार्यकाल ३१ मई को स्वत: समाप्त हो रहा है
लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में कला, शारीरिक शिक्षा और कार्य अनुभव पढ़ाने के लिए रखे गए अनुदेशकों का कार्यकाल 11 माह के लिए बढ़ाया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक हरेंद्रवीर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में कला, शारीरिक शिक्षा और कार्य अनुभव पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर अनुदेशकों को रखा गया है। इनका कार्यकाल 31 मई को स्वत: समाप्त हो रहा है। इसलिए कार्य करने वाले अनुदेशकों का कार्यकाल 11 माह के लिए बढ़ा दिया जाए। इन्हें कार्यकाल बढ़ाने संबंधी अनुबंध पत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद दिया जाएगा।

साभार : अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments