logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सोमवार को जारी होगा टीईटी का परिणाम : सारी तैयारियाँ पूरी

•सोमवार जारी होगा टीईटी का परिणाम
•29अप्रैल तक प्रशिक्षण संस्थानों पर प्रमाण पत्र पहुँच जाना चाहिए था

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013-2014 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शासन स्तर पर बैठक के बाद 25 मई के बाद कभी भी परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना जताई गई है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर में साढ़े आठ लाख के करीब परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2014 को प्रदेशभर में एक साथ आयोजित की गई थी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट 25 मई के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है, परिणाम तैयार है। हालांकि शासनादेश के आधार पर परिणाम 27 मार्च को ही जारी होना था। 29 अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में प्रमाणपत्र पहुंच जाने चाहिए थे पर अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।

साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments