logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्र कल मिलेंगे बेसिक शिक्षा सचिव से -

•बेसिक शिक्षा सचिव से कल मिलेंगे शिक्षामित्र
•सचिव से मिलकर शासनादेश जारी कराने की मांग
लखनऊ। चुनाव आचार संहिता खत्म होने का इंतजार कर रहे प्रदेश के शिक्षामित्र लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही अगले दिन शनिवार को बेसिक शिक्षा सचिव से मिलेंगे और उनके विनियमितीकरण का शासनादेश जारी करने की मांग करेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र-शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 17 मई को इस मुद्दे पर दारुलशफा में बैठक होगी। इसके बाद सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार से मिलकर शासनादेश जारी कराने की मांग होगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार शिक्षामित्रों को लेकर दो बार कैबिनेट में फैसला ले चुकी है, जब समायोजन की नौबत आयी तो चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी थी, इसके चलते प्रदेश में कहीं पर भी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

     साभार: राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments