logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शासन ने मांगा प्रस्ताव : परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी बस से जायेंगे स्कूल -

अब परिषदीय स्कूलों केलिए भी चलेंगी बसें : शासन ने मांगा प्रस्ताव
१-जो बच्चे २किमी पैदल चलकर स्कूल पहुँचते है कि सूची देंगे बीएसए
२-रामपुर के हर ब्लाक से ३०से ४० बच्चे उठायेंगे लाभ

रामपुर : अब परिषदीय स्कूलों के बच्चे
भी बस से स्कूल जा सकेंगे। बस उन्हें घर से
स्कूल तक पहुंचाएगी। यह सुविधा ऐसे
बच्चों को मिलेगी, जिनका स्कूल घर से
दो किमी या उससे दूर है। शासन ने
परिषदीय स्कूलों में बस लगाने का प्रस्ताव
मांगा है। कहा है कि जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी ऐसे बच्चों के नाम
की सूची भेजें जो एक से
दो किमी पैदल चल कर स्कूल पहुंचते हैं।
दरअसल जूनियर हाई स्कूल हर गांव में उपलब्ध
नहीं हैं। कई गांवों से
इनकी दूरी दो व ढाई
किमी तक है। ऐसे में बच्चों को पैदल
ही जाना पड़ता है। शासन का मानना है
कि दूरी की वजह से बच्चे स्कूल
जाने से कतराते हैं और ऐसे में स्कूलों में
बच्चों की संख्या कम रहती है।
इसलिए शासन ने ऐसे सभी स्कूलों में बसें लगाने
का निर्णय लिया है। रामपुर के हर ब्लाक में 30 से 40 बच्चे
इस सुविधा का लाभ उठायेंगे। विभाग ने
इनकी सूची शासन को भेज
दी है। बसें बच्चों को स्कूल तक
छोड़ेंगी और छुट्टी के बाद घर
पहुंचाकर जाएंगी। गांवों के
अलावा शहरी क्षेत्र के बच्चे
भी चिहिृनत किए गए हैं। शासन से जल्द
ही इस पर अमल होने
की उम्मीद है। बीएसए
एसके तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश
का इंतजार किया जा रहा है। बजट मिलते ही बस
सेवा की व्यवस्था कराई जाएगी।

         साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments