logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समायोजन को लेकर : हस्ताक्षर / जनगारण अभियान चलायेंगे शिक्षा मित्र

हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे शिक्षामित्र -
Sat, 24 May 2014 08:00 PM
१-चुनाव खत्म होने के बाद समायोजन की आश बढ़ी
२-बेसिक शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की येजना
३-हस्ताक्षर/ जनजागरण अभियान चलाकर सरकार उसके किये वादे को याद दिलाना
इलाहाबाद : लोकसभा चुनाव के चलते शिक्षामित्रों का समायोजन अधर में लटका गया था। चुनाव खत्म होने के बाद शिक्षामित्रों में उसके पूरे होने की उम्मीद जगी है। शिक्षामित्रों की नजर अब प्रदेश सरकार के फैसले पर टिकी है। इसको लेकर शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बेसिक शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रहा है ताकि शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन शीघ्र हो सके। सरकार की ओर से ठोस आश्वासन न मिलने पर शिक्षामित्र प्रदेशव्यापी मुहिम शुरू करेंगे। सरकार को उसका वादा याद दिलाते हुए हस्ताक्षर व जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत पौने दो लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन करने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह का कहना है कि सरकार को शिक्षामित्रों से किए गए अपने वादे पर अमल करना चाहिए। जब तक शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हो रहा है, तब तक उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए।

साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments