logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मिलकर दिया ज्ञापन -

१-शिक्षकों ने बीएसए को दिया 33 सूत्रीय ज्ञापन
२-माँग पुरी न होने पर शिक्षक नेताओ ने आन्दोलन की चेतावनी दी

महराजगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बीएसए को 33 सूत्रीय मांग ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने शीघ्र मांग पूरी न होने पर आंदोलन की आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में संघ ने प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रोन्नति किए जाने, नए शिक्षकों के लिए पेंशन योजना लागू करने, मृतक आश्रितों के पाल्यों की नियुक्ति किए जाने, निलंबित शिक्षकों को सवेतन बहाल करने, चयन-प्रोन्नत-वैक्तिक वेतनमान की स्वीकृति देने, सेवा पुस्तिका अद्यतन करने, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन दिए जाने, नगर प्रतिकर भत्ता दिए जाने, बीएसए के नव निर्मित भवन में कार्य शुरू करने, बीएसए के आदेश के बीना वेतन कटौती पर रोक लगाने, कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय व खाद्यान्न समय से उपलब्ध कराए जाने, अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने, खेल प्रतियोगिता के लिए संसाधन उपलब्ध कराने, महंगाई भत्ता जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का 10 प्रतिशत भुगतान कराने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष मुहम्मद यासीन ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में विभाग रुचि नहीं ले रहा है। जिससे समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिलामंत्री केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गया है। ऐसे में अब शिक्षकों की समस्या हर हाल में निपटनी चाहिए। शिक्षकों के परेशान रहने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।

साभार : अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments