logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तर प्रदेश शासन अधिसूचना संशोधित नियमावली 1981: शिक्षामित्रों के 13 सालों की तपस्या : खुशियों से भर गयीं शिक्षा मित्रों की झोलियां -"जो हैं " कि नियमावली की पुरी गाथा -


            #उत्तरप्रदेशशासन
       #अधिसूचना-संशोधित नियमावली सेवा (अध्यापक) 1981का जारी सार संचय -
#शिक्षामित्रों के 13 सालों की तपस्या : खुशियों से भर गयी शिक्षा मित्रों की झोलियां- "जो हैं" की नियमावली की पूरी गाथा----
१-यह नियमावली उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (उन्नीसवां संशोधन)नियमावली,2014 कही जायेगी
२-यह गजट में प्रकाशित होने की तिथि से प्रभावी होगी
३-नियम 2 का संशोधन (फ) "शिक्षामित्रों का तात्पर्य बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर बेसिक स्कूलों में उत्तर प्रदेश RTE Act 2011के प्रारम्भ होने के पूर्व से शासनादेशोंके अधीन इस रूप में कार्यरत |
४-नियम 5 का संशोधन के स्तम्भ (दो) जूनियर बेसिक स्कूलों के सीधी भर्ती द्वारा जैसा कि नियम 14 और 15 में उपबन्धित है | "अथवा"
     बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर बेसिक स्कूलों में ,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (उन्नीसवां संशोधन) नियमावली,2014 के प्रारम्भ होने के दिनांक को शिक्षामित्र के रूप में नियुक्त एवं इस रूप में कार्यरत ऐसे शिक्षामित्र की नियुक्ति द्वारा |
५-नियम 6 का संशोधन स्तम्भ दो परन्तु यह और भी कि उच्चतर आयु सीमा को शिक्षामित्र के मामले में अधिकतम "आयु 60 वर्ष" तक होगी
६-नियम 8 के दो (ग) शिक्षामित्र जिसके पास भारत में लिधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि हो और उसने दो वर्षीय बीटीसी दूरस्थ शिक्षाविधि से अथवा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित बीटीसी प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया हो |
७-नियम 14 का संशोधन 14(5)(क) शिक्षामित्र द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्चालित दूरस्थविधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण अथवा बीटीसी विशिष्ट बीटीसी सफलतापूर्वक पूरण करने का प्रमाण पत्र करने के उपरान्त उन्हें जूनियर बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के मौलिक पद पर नियुक्त किया जायेगा | इनको जू बे स्कूल में सहायक अध्यापक के मौलिक पद पर नियुक्त करने हेतु नियुक्ति प्राधिकारी रिक्तियों की संख्या और नियम 9 के अधीन अनुसूचित जातियों ,जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की जाने वाली संख्या भी अवधारित करेगा |
      अब शिक्षामित्रों से जुड़ा शासनादेशों का पेज 22 और पेज 23 को शासनादेश के लेखसार के साथ जोड़ रहा हुँ ........सादर आमंत्रित धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments